
दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले मैने ग्रहों के संकेत को पढ़ने का प्रयास किया। आम आदमी पार्टी की सत्ता में वापसी हुई।
ज्योतिष हमें हर वक्त चौंकाता है। इस बार भी इसने हमें चौंकाते हुए कुंडली विश्लेषण का एक नया आयाम दिखाया।
मैने कालचक्र दशा के अनुसार अपने विश्लेषण में यह कहा है कि सत्ता में वापसी के प्रबल संकेत है लेकिन सीटो की संख्या पिछले चुनाव के बनिस्पत काफी कम रहेगी। हालांकि पिछले बार के बनिस्पत पांच सीटें कम आई ।यहाँ सीटों का आकलन मैने जिस आधार पर किया वह सही नही रहा लेकिन इसी आकलन ने एक नया द्वार खोला…
हमेशा सीखते हुए …ईमानदार प्रयास जारी रहे…
सिंहावलोकन करते रहें ..

