@ B KRISHNA
मौसम विभाग द्वारा अच्छे मौनसून की खबर और बाजार में तेजी,ये खबर सुर्खियों में है।
22 जून को सूर्य के आद्रा प्रवेश के समय ,ग्रहों के क्या संकेत हैं –
1)- आद्रा प्रवेश प्रात:कालीन संध्या के समय – सकारात्मक
2- आद्रा प्रवेश लग्न मिथुन – 0% जलतत्व राशि – नकारात्मक।
3- लग्नेश बुध भी मिथुन राशि में – 0% जलतत्व राशि।
4- मिथुन राशि में ही बुध का सूर्य के साथ नजदीकी अंशों में होना और वक्री नहीं होना – सकारात्मक
5- सूर्य के आद्रा प्रवेश के समय बुध का भी आद्रा नक्षत्र में होना – सकारात्मक
6- चंद्र,वृषभ राशि -50% जलतत्व राशि में – सकारात्मक / नकारात्मक दोनों
7- चंद्र, शनि से सप्तम् में,बृहष्पति से दृष्ट – सकारात्मक
8- लग्न से केंद्र में बृहष्पति – सकारात्मक
9- लग्न से त्रिकोण में केतु – नकारात्मक
10- आद्रा प्रवेश के समय बृहष्पति का हस्त नक्षत्र में होना- सकारात्मक
11- शुक्र / चंद्र का अग्नि cycle में होना – नकारात्मक
12- शनि / केतु का इंद्र cycle में होना – erratic rain का संकेत।
उपर्युक्त सभी बिंदुओं द्वारा हमें सामान्य से अधिक बारिश का संकेत मिलता है ।
14 जुलाई को चंद्र जब मीन राशि में जाकर बृहष्पति से दृष्ट होगा और शनि से पंचम् भाव में होगा ,अच्छी बारिश का संकेत मिलता है।
28 जुलाई को सूर्य जब मंगल से आगे आ जाएगा तब से लेकर सूर्य के स्वाति नक्षत्र में प्रवेश तक सूर्य मंगल से आगे ही रहेगा जो कि वर्षा का समर्थन करता है।
अतिवृष्टि / erratic बारिश से प्रभावित क्षेत्र – Eastern India Zone, South Bihar , North Orrisa , Nagaland, Eastern UP , North Bengal , Assam
कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि 2017 में अच्छे मौनसून का संकेत है।